कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडल
दिल्ली में ओमिक्रोन ने पकड़ी रफ्तार, अब तक सामने आए इतने मामले
देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दो और नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है और देशभर में यह आंकड़ा 150 को पार कर गया है।
ताजा मामलों के बाद दिल्ली में 28 में से 10 को ठीक होने पर पहले ही छुट्टी मिल चुकी है और 18 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। लगातार आ रहे कोरोना के मामले से देश में सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है।