गढ़वाल मंडल
उत्तराखंड में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिये जारी किया अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप दिखने लगा है। मैदानी इलाकों में पारा एक दम से 40 के पार पहुंचने लगा है। हालांकि पहाड़ों में राहत है लेकिन अब एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 16 मई तक पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं 17 से 19 तक हल्की बारिश ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है। जबकि मैदानों में गर्मी का प्रकोप नजर आ सकता है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली चमक सकती है।