जल्द होगा सल्ट उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, तीन सदस्यीय दल सल्ट रवाना
उत्तराखंड में आगामी 17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर भाजपा ने तीन सदस्यीय दल को सल्ट के लिए रवाना कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य राज्यमंत्री धन सिंह रावत के साथ सल्ट उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. उन्होंने बताया कि सल्ट विधानसभा चुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य राज्य मंत्री धन सिंह रावत एवं प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को सल्ट भेजा गया है. यह तीन सदस्य कमेटी सल्ट में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम पैनल में शामिल करेंगे.
सल्ट उपचुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति 19 तारीख को बैठक करते हुए हाईकमान को नाम भेजा जाएगा, जिसके बाद 20 तारीख तक नाम के ऐलान होने की संभावना है. कौशिक ने कहा कि तीन सदस्य दल सल्ट में कार्यकर्ताओं से भी सम्पर्क कर रहा है. कौशिक ने बताया कि नामांकन के दिन मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सल्ट में मौजूद रहेंगे.