गढ़वाल मंडलराज- काज

सीएम तीरथ के इस बयान पर हंगामा, विपक्ष और सोशल मीडिया पर विरोध

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने एक बयान को लेकर खासे चर्चाओं में हैं. उनके इस बयान देने के पीछे उन्होंने कहा कि औरतों को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है. उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ”मैं जयपुर में एक कार्यक्रम में था और जब मैं जहाज में बैठा, तो मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थीं. मैंने जब उनकी तरफ देखा तो नीचे गमबूट थे. जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे. हाथ देखे तो कई कड़े थे. उनके साथ में दो बच्चे भी थे. उन्होंने कहा कि मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वो एनजीओ चलाती हैं. मैंने कहा कि समाज के बीच में घुटने फटे दिखते हैं, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार देती होगी ?”

वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे नये मुख्यमंत्री जी, महिलाओं की फटी जींस पहनने पर या कटी हुई जींस पहनने पर बहुत खफा हैं। मुख्यमंत्री जी ये नया जमाना है, आपको तो मोदी जी, राम नजर आते हैं, कृष्ण नजर आते हैं और अब आप हमारी बेटियों की जींस पहनने पर भी कमेंट करने लग गये हैं, मुझे लगता है कि मुंह पका बीमारी तो आप तक नहीं पहुंच गई है! उत्तराखंड की तरफ ध्यान दीजिये, अभी तो आप त्रिवेंद्र रावत के फैसले बदल कर कुछ वाह-वाही बटोरने के काम में खुद और भाजपाइयों को लगाये हुये हैं, अभी कुछ ऐसा दिखाइये कि उत्तराखंड को लगे कि नया परिवर्तन, कुछ विकास की झलक दिखा रहा है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया यूपी के पूर्व सीएम बहुगुणा को याद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button