क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने परिवार समेत दून पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी
देहरादून: उत्तराखंड की वादियां बॉलीवुड को हमेशा से अपनी तरफ आकर्षित करती रही हैं। उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य और यहां के मौसम ने बॉलीवुड को हमेशा एक सुंदर कैमरा सेटअप दिया है।
वही क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए फिल्मी सितारे भी उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं। बीती गुरुवार को बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी परिवार के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान वह कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले कल अभिनेता अनिल कपूर भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे।
बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के संग गुरुवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंची जहां से वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। क्रिसमस एवं नव वर्ष के शुभारंभ से पूर्व बालीवुड की कई हस्तियां उत्तराखंड में अपना नया साल मनाने के लिए पहुंचते हैं। बुधवार को भी अभिनेता अनिल कपूर उत्तराखंड पहुंचे थे और अभी नए वर्ष से पूर्व कई फिल्मी सितारों के उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी रह सकता है। क्योंकि उत्तराखंड की वादियां बालीवुड को हमेशा भाती हैं और वह अपने नए वर्ष की शुरुआत उत्तराखंड से करना चाहते हैं।