गाँव गॉंव में बनेगी लाइब्रेरी
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने ग्रामीण पुस्तकालय का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के फलई गाँव के पंचायत भवन में पहले ग्रामीण लाइब्रेरी शुरू हुई।मनोज रावत ने अपनी विधानसभा में इस मुहिम की शुरुआत की है।गाँव की लाइब्रेरी में उत्तराखंड के प्रख्यात लेखकों की पुस्तकों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की करीब 500 से ज्यादा किताबे आई है।
फलई गाँव के बाद पूरे विधानसभा के 160 गांवों में भी लाइब्रेरी बनाई जाएगी जिसे ग्राम सभा को सौंप दिया जाएगा।मनोज रावत ने कहा कि हर गांवों में लाइब्रेरी उनका सपना था और आज उनका ये सपना पूरा हो रहा है।इस लाइब्रेरी में उत्तराखंड के इतिहास,भूगोल,लोक संस्कृति,खान पान के साथ ही सामान्य विज्ञान की भी पुस्तकें है।