गैरसैण में बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कई विधायक पहुँचे दून
उत्तराखंड की सियासत में आज जहां एक ओर जमकर राजनैतिक चर्चा चल रही है, वहीं आनन फानन में भराड़ीसैंण में आहूत उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है । 1 मार्च से 6 मार्च तक चले बजट सत्र में पीठ की तरफ से विधायकों के 630 प्रश्नों का उत्तर दिया गया । इस दौरान 10 विधेयक पास हुए और लगभग 31 घंटे 29 मिनट सदन की कार्यवाही चली । विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की समाप्ति पर सभी विधायको का धन्यबाद अदा किया.
उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बजट सत्र के दौरान पूरा विपक्ष चर्चा करने से बचता रहा है । काबीना मंत्री ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें एक सुगबुगाहट मात्र है, इसलिए जब तक राजनीति में अंतिम निर्णय न हो तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगा ।
कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार के मानसा सदन में विपक्षी विधायकों के जवाबों का संयुक्त देने की नहीं थी कांग्रेस विधायक ने कहा कि पूरे सत्र के दौरान विपक्ष ने कम संख्या के आधार पर भी सरकार को घेरने का काम किया और विपक्ष ने जो मुद्दे उठाए हैं उन मुद्दों पर सरकार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।