चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौपा इस्तीफा
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आखिरकार चंपावत विधायक कैलाश गेहतोड़ी ने चंपावत विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है। विधायक ने आज देहरादून में मंदिर में दर्शन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के आवास पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया।
कैलाश गहतोड़ी के विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री धामी आज चंपावत जा रहे हैं जहां वह वहां मंदिर में दर्शन के बाद जनता से आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास,सौरभ बहुगुणा, विधायक खजाना दास पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि 2022 में कैलाश गहतोड़ी लगातार दूसरी बार विधायक बने है। साल 2017 में पहली बार विधानसभा में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। कैलाश गहतोड़ी पहले विधायक थे जिन्होंने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी।