वरिष्ठ भाजपा नेता का हाल-चाल जानने हॉस्पिटल पहुँचे सीएम और प्रदेश अध्यक्ष
देहरादून स्थित जौली ग्रांट के स्वामीराम हिमालयन मेडिकल कॉलेज में बीजेपी के बरिष्ठ नेता मोहनलाल बौंठियाल का हाल चाल जानने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी पहुँचे. सी दौरान सीएम ने बौंठियाल का हालचाल जाना ओर उनके जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. बौठियाल काफी समय से अस्वस्थ है और उनका इलाज जॉलीग्रांट में चल रहा है इस दौरान संगठन एवं सरकार को लेकर भी चर्चा हुई. बौंठियाल ने मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी की बधाई दी साथ ही दोनो को 2022 के चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया.
गौरतलब है की भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बौठियाल को मिलने इससे पहले bjp के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत उनके गांव ऐता पहुँचे थे उनके साथ प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व दायित्व धारी वीरेन्द्र विष्ट स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी सहित जिले के कई पार्टी पदाधिकारी भी आये थे. बौठियाल राज्य में बीजेपी के स्तम्भ रहे है और पार्टी संगठन को खड़ा करने में बड़ा योगदान है. सन 60 से छात्र जीवन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे और फिर जनसंघ ओर भाजपा में सक्रिय है. 1989 में पौड़ी जिले के जिला अध्यक्ष बने पार्टी में वे कई वरिष्ठ पदों पर रहे है वे उत्तरप्रदेश सरकार में हिल डेवलमेंट बोर्ड के सदस्य भी रहे.
राज्य बनने के बाद वे अनुशासन समिति के अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने साथ ही प्रदेश कार्यसमिति के लगातार सदस्य रहे. दो बार राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी रहे. भाजपा शासनकाल में वन निगम के अध्यक्ष का दायित्व ओर जलागम अनुश्रवन समिति का भी दायित्व निभाया. कोरोना काल मे प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर बौठियाल का हाल चाल जाना था और अपने पुराने साथी को याद किया था. बौठियाल जब से अस्वस्थ है तबसे उनसे मिलने लगातार पार्टी से जुड़े लोग पहुच रहे पूर्व में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी मिलने पहुँचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ओर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओर सांसद अनिल बलूनी भी समय समय पर दूरभाष से कुशलता पूछते रहते है.