राजनीति
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे CM धामी
देहरादून: यूपी विधानसभा चुनावों में भाजपा ने पूर्ण बहुमत पाया। नतीजे आने के बाद शुक्रवार को यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा। शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना होंगे।
वहीं माना जा रहा है कि मंत्रालय के आवंटन में दो से तीन दिन लग सकते हैं। बुधवार को भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री धामी के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली थी। गुरुवार को सभी मंत्रियों को मंत्रालयों व विभागों का आवंटन होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं हो सका।