कांग्रेस का बड़ा खुलासा, भाजपा सरकार ने दफ्तर के लिए संशोधित कर डाला मास्टर प्लान
वाह सरकार गजब सरकार पार्टी से प्यार जनता पर वार-धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने जो कारनामा भाजपा दफ्तर के निर्माण में बाधा हटाने के लिए किया वह अपने आप में काफी है यह साबित करने के लिए कि यह सरकार आम जनता के लिए ही कड़े नियम बनाती है और अगर वो नियम इनके अपने किसी काम के आड़े आएं तो उन नियमों को बाकायदा कैबिनेट बैठक बुला कर बदल डालती है जैसे भाजपा दफ्तर के लिए धामी कैबिनेट ने किया, यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस से वार्ता करते हुए बीजेपी कार्यालय आवासीय क्षेत्र में बनाने में आ रही मास्टर प्लान नियम की अड़चन को हटाने के लिए किए गए नियम संशोधन पर प्रतिक्रिया स्वरूप कही। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति आवासीय क्षेत्र में कोई छोटा मोटा व्यावसायिक काम कर ले या कृषि क्षेत्र में अपने रहने के लिए घर बना ले तो एमडीडीए उसकी जान ले लेता है लेकिन सत्ताधारी दल के दफ्तर के लिए एमडीडीए क्या पूरी सरकार ही नतमस्तक हो गयी और इसी को कहते हैं जिसकी लाठी उसी की भैंस.