पेट्रोल डीजल की कीमतों पर प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कल 11 जून को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पेट्रोल पंपों पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक एक घण्टे प्रदर्शन करेंगे ऊक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह राजधानी में होने वाले प्रदर्शनों में भागीदारी निभाएंगे.
धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़ी बेशर्मी के साथ “आपदा में अवसर” के नारे को साकार करते हुए पिछले 5 महीनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 43 बार बढ़ोत्तरी कर कोरोना से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे लोगों की जेब में खुले आम डाका डालने का घिनौना काम किया है. धस्माना ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अभियान लगातार चलता रहेगा.