देहरादून : फिरौती के लिए ऑटो चालक के बेटे का किडनैप, पुलिस ने सूझबूझ से पकड़े आरोपी
देहरादून: देहरादून में फिरौती के लिए अपहरण किये गये 13 साल के बच्चे को मात्र 05 घण्टे में सकुशल बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से डेढ लाख रुपये सहित घटना में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया।
जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को मौ. आबिद निवासी माजरा थाना पटेलनगर ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा मौ. अली (13 वर्ष) करीबन 11 बजे घर से निकला था, जो जीआरडी अकेडमी में कक्षा 11 का छात्र है, वो अभी तक वापस नहीं आया। पीड़ित ने बताया कि करीब 2.30 बजे एक मोबाइल फ़ोन से फोन आया कि उनका बेटा मौ. अली उनके कब्जे में है और उन्होंने 02 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
बच्चे के पिता ने बताया कि मैनें उनसे कहा कि मैं एक ऑटो चालक हूँ, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। कुछ कर लो तो उनके द्वारा डेढ़ लाख रुपये लाने को लक्ष्मण सिद्ध मंदिर रोड हरावल में लाने को कहा गया। पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को छुड़ाने के लिए डेढ लाख रुपये लेकर लाने को कहा है। वहीं इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कई टीमें गठित की गई।
पुलिस ने वादी का पीछा करते हुए फिरौती की धनराशि लेने वाले अपराधी अबरार को तत्परता दिखाते हुए रकम सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपहरण किए गए बच्चे को टी स्टेड प्रेम नगर जाने वाली रास्ते में वैगनआर में छुपाया गया है जिसके साथ मोहम्मद मुमताज मौजूद था। पुलिस टीम ने टी स्टेट पर नगर जाने वाली रास्ते से अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार किया गया। वह अपहरण में प्रयुक्त वाहन वैगनआर व मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस लिया गया। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वादी /क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की गई।