पुलिस अपराध
उत्तराखंड : शादी के कार्ड बांटने निकले थे दादा, तीन दिन बाद नाले में मिला शव
रुड़की: पोती की शादी की खुशी में दादा भी कार्ड बांटने निकल गए। तीन दिन तक परिवार वाले उनकी तलाश करते रहे। लेकिन, कहीं पता नहीं चल पाया। उनका शव गांव वालों ने नाले में पड़ा देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
पिरान कलियर के दरियापुर निवासी श्यामू पोती की शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकले दरियापुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव इमलीखेड़ा गांव में एक नाले में पड़ा हुआ मिला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की पोती की 15 नवंबर को बरात आनी थी। इसलिए वह 28 अक्तूबर को घर से शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे।