उत्तराखंड का दीवाना हुआ विदेशी जोड़ा, पनामा से गंगोत्री धाम पहुंचकर किया रचाई शादी
उत्तरकाशी: एक विदेशी कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी करने के लिए गंगोत्री धाम को चुना है। जी हां, पनामा से आए विदेशी कपल ने गंगोत्री धाम में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। बता दें कि बीते दिनों गंगोत्री धाम में पनामा निवासी जोस गोंजालेन और फिलिजाबेथ की शादी हिंदू रीति-रवाजों के साथ संपन्न हो गई। इस शुभ अवसर पर उनके दोस्त भी वहां मौजूद रहे। जोस ने फिलिजाबेथ की मांग में सिंदूर भर कर उनके साथ सात फेरे लिए और दोनों ने एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं।
इस कपल की अनोखी शादी गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल और गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल द्वारा संपन्न कराई गई। कपल का कहना है कि वह भारतीय हिंदू संस्कृति को बहुत पसंद करते हैं। उन्हें यहां पर अध्यात्म और सुकून की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि उन्होंने गंगोत्री धाम में हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया है। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है।