उत्तराखंड: युवक ने ससुराल में ब्लेड से काट डाली अपनी गर्दन
हल्द्वानी: ससुराल आए एक दामाद ने ब्लेड से खुद का ही गला रेत लिया । बताया जा रहा है कि वह मानसिक रोगी और नशे का आदी है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मलिक का बगीचा बनभूलपुरा निवासी एक युवती का निकाह कुछ समय पहले टांडा बादली निवासी रिजवान पुत्र मोहम्मद उमर के साथ हुआ था। निकाह के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद महिला अपने मायके में आकर रहने लगी। तीन दिन पहले रिजवान टांडा बादली से अपने ससुराल आया।
बुधवार को उसे बेस अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। बृहस्पतिवार की सुबह रिजवान ने अपना गला रेत दिया। लहूलुहान होने पर स्वजन उसे इलाज के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ के मुताबिक गला रेतने वाला युवक मानसिक रोगी है। मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।