पूर्व सीएम हरीश रावत, दिल्ली रेफर कल हुए थे कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हरीश रावत के फेफड़ों में इंफेक्शन पाया गया है जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्हें दिल्ली रेफर किया जा रहा है हरीश रावत की उम्र अधिक होने के कारण एहतियातन ज्यादा सावधानी से कदम उठाए जा रहे हैं क्योंकि हरीश रावत शुगर पेशेंट भी हैं इसलिए उन्नपर कोरोना संक्रमण के दौरान ज्यादा नजर रखी जा रही है. हरीश रावत के परिवार के 4 सदस्य भी पॉज़िटिव पाए गए हैं.
आपको बता देंगे बीते बुधवार को हरीश रावत कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे, आज वे दून मेडिकल कॉलेज में जाँच के लिए आए थे,जहां डॉक्टरों की टीम उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट होने की सलाह दी हरीश रावत कुछ देर बाद एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली जाएंगे. गौरतलब है कि हरीश रावत ने कल ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर इस जानकारी को सार्वजनिक किया था कि उनकी कोविड-19 पॉज़िटिव आइ है जिसके बाद उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया था.