कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडलशिक्षा जगत
उत्तराखंड में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र
उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है . उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक की सभी कक्षाओं का नया शैक्षणिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2020- 21 में राज्य में अशासकीय विद्यालयों में गृह परीक्षा मूल्यांकन 14 अप्रैल 2021 तक पूर्ण करते हुए, कक्षा 6 से 9 मई तक की कक्षाओं का नवीन शैक्षणिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत वर्तमान व्यवस्था के अनुसार शैक्षणिक सत्र मान्य होगा. इसके साथ ही है आगे भारत सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. आगे भी भारत सरकार के अनुसार ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.