उत्तराखंड में हाई अलर्ट, हरिद्वार और रुड़की में शोभायात्रा के दौरान हुआ था पथराव
देहरादून: शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हरिद्वार जिले के भगवानपुर में शोभायात्रा पर किए गए पथराव के बाद देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं शासन ने दिल्ली और भगवानपुर क्षेत्र में हुई घटनाओं के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूरी स्थिति पर स्वयं नजर रखे हुए हैं। देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर बनाए रखें और कहीं भी भीड़ एकत्र न होने दें। इसके अलावा शहर में अलग-अलग पीएसी तैनात की गई है। वहीं थानों में तैनात पीएसी जवानों को गश्त करने को कहा गया है। इंटेलीजेंस को भी अलर्ट मोड पर रख दिया गया है।
एसएसपी ने कहा कि अभी जिले में माहौल शांत है। यदि जरूरत पड़ी तो फ्लैग मार्च किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाह पर भरोसा न करें।