उत्तराखंड में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
चंपावत: उत्तराखंड से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। चंपावत जिले में गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्टो कार में 4 लोग सवार थे । हरिद्वार से अपने परिजनों का श्राद्ध कर अपने घर पाटी को ओर आ रहे थे। कार हरिद्वार से पाटी वापस आते समय पाटी बाजार से करीब पाटी से 01 किमी0 पहले वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार वाहन चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तथा एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को 108 वाहन की मदद से उपचार हेतु जिला जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा गया है।
मृतकों के नाम
चालक बसंत गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 52 वर्ष
प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 48 वर्ष।
देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 68 वर्ष
घायल का नाम
मंजू गहतोड़ी पत्नी प्रदीप गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जिला चंपावत उम्र 45 वर्ष।