एक हफ्ते के भीतर देहरादून में दूसरा कंटेनमेंट क्षेत्र,जिलाधिकारी ने जारी किए ये आदेश
देहरादून: कोरोना के मामलों में अब बेशक कमी दिख रही है, पर चिंता खत्म नहीं हुई है। वायुसेना के रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पीसीडीए) के राजपुर रोड स्थित आवासीय परिसर में एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनके आवास को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं।दून में एक सप्ताह में यह दूसरा कंटेनमेंट क्षेत्र बना है। इससे पहले वेल्हम गल्र्स स्कूल में सात छात्राओं के संक्रमित मिलने पर यहां माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायुसेना) के आवासीय परिसर में राजकुमार अरोड़ा के परिवार में चार सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना जिलाधिकारी को भेजी। साथ ही कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस भवन को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने की संस्तुति की। जिस पर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, उत्तराखंड महामारी अधिनियम और आइपीसी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन, सब्जी, फल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। दूध की आपूर्ति के लिए सहायक निदेशक डेयरी को निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक निगरानी के निर्देश दिए गए हैैं। नगर निगम यहां सफाई व्यवस्था के साथ ही मुनादी के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करेगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने की अपील की है।