लैब टेक्नीशियन परीक्षा शुरू होने से 24 घंटे पहले स्थगित
देहरादून: उत्तराखंड में यूँ तो बेरोज़गारी चरम पर है सालों साल सरकारी पदों पर परीक्षा नहीं होती और जब होती भी है तो स्थगित होने में भी समय नहीं लगता। ताज़ा मामला प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अन्तर्गत टैक्नीशियन संवर्ग के लैब टैक्नीशियन के रिक्त पदो पर रविवार यानी 6 मार्च को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सामने आया है।
उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा से 24 घटें पहले एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अन्तर्गत टैक्नीशियन संवर्ग की दिनांक 06.03.2022 (रविवार) को आयोजित की जा रही लैब टैक्नीशियन ( पदकोड-101) के रिक्त पदों की लिखित परीक्षा मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में दायर रिट याचिका संख्या WPSS No. 346 of 2022, WPSS No. 352 of 2017 एवं WPSS No. 338 of 2022 में दिनांक 04.03.2022 को पारित अन्तरिम आदेश के अनुपालन में अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है।
इसमें यह भी कहा गया है कि टैक्नीशियन संवर्ग के शेष पदों (ओ0टी0 टेक्नीशियन पदकोड 102, सी०एस०एस०डी० टेक्नीशियन पदकोड 103, रेडियोथिरैपी टेक्नीशियन- पदकोड 104 ई०सी०जी० टेक्नीशियन पदकोड 105, ऑडियोमैट्री टेक्नीशियन पदकोड 106, डेण्टल टेक्नीशियन पदकोड 107, फिजीयोथेरेपिस्ट पदकोड 108 ऑक्यूपैशनल थैरेपिस्ट पदकोड 109 तथा रिफ्रेक्शनिष्ट पदकोड 110) हेतु दिनांक 13.03.2022 को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि तथा समय पर आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट से डाउनलोड कर लें।
लैब टेक्निशन परीक्षा शुरू से 24 घंटे पहले स्थगित pic.twitter.com/yVbESqlQKv
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) March 5, 2022