उत्तराखंड: मेडिकल कॉलेज से विवादित वीडियों वायरल, छात्रों से करवाया गया ये काम
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज से जुड़ा एक विवादित वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों रैगिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
वीडियो में कॉलेज के छात्र सिर मुंडाकर कतार से कैंपस की सड़कों पर गुजरते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे बाकायदा एक सुरक्षा गार्ड भी चल रहा है। सभी छात्र सिर झुकाए हुए चल रहे थे। हैरानी की बात यह है कि सभी छात्रों के सिर गंजे थे। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उसके पास रैगिंग की कोई शिकायत नहीं आयी है।
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का कथित विडीओ हुआ वायरल pic.twitter.com/wsxEfeY90x
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) March 5, 2022
खबरों के अनुसार शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज परिसर के एक वीडियो में 27 से ज्यादा छात्रों का एक ग्रुप कतार में चलते देखा गया। इसके अलावा एक अन्य जगह पर भी करीब 7 स्टूडेंट्स इसी तरह से एक कतार में चलते नजर आए। इनमें से कुछ छात्र एप्रन पहने हुए थे और पीठ पर बैग लादकर चल रहे थे।
पड़ताल में पता लगा कि यह सभी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। चर्चा है कि, प्रथम वर्ष के सभी स्टूडेंट्स को बाल कटवाने के निर्देश इनके सीनियरों ने दिए हैं। ये छात्र सीनियर साथियों के आदेश का पालन कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में प्राचार्य का कहना है कि छात्र अपने आप बाल कटवा लेते है। रैंगिग का कोई मामला नहीं आया है।