फ़ेसबुकिया नेताओं धस्माना से सीखो जनप्रतिनिधि कैसे होते हैं
देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना जो अपने ट्रस्ट की ओर से आक्सीजन बैंक संचालित कर जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं आज अचानक सिलेंडरों की मांग बढ़ने व ट्रस्ट के अन्य सहयोगियों के सेवा कार्यों में अन्यत्र व्यस्त होने के कारण उपलब्ध न होने पर खुद ही पीपीई किट पहन मोर्चे पर उतर गए और उन्होंने नेहरू कालौनी पहुंच न केवल बीमार को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचाया बल्कि मरीज की स्थिति नाजुक देख उन्होंने मरीज को तुरंत एमकेपी कालेज रोड स्थित आरोग्य धाम में भर्ती करवाया. धस्माना ने कहा कि राजधानी में संक्रमण की गति धीमी नहीं पड़ रही है और लगातार संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में तेज़ी से फैल रहा है जिसके कारण अब मरीजों के लिए पहले ही कम पड़ रही व्यवस्थाओं का टोटा और बढ़ रहा है. धस्माना ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता स्वास्थ्य सेवाओं व आक्सीजन की भारी कमी के कारण दम तोड़ रहे मरीज हैं इसलिए आक्सीजन के बारे में सरकार को गंभीरता से युध्द स्तर पर काम करना चाहिए. धस्माना ने कहा कि उनका ट्रस्ट शीघ्र ही ऑक्सीजन बैंक की क्षमता बढ़ाने का काम करेगा.