पुलिस अपराध

विकास नगर में लूट, पुलिस एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल, मौक़े पर SSP अजय और SP लोकजीत सिंह

विकासनगर: विकास नगर में 03 हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया गया, जिनमें से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी मामले में आसन बैराज पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हुए हैं।

आसपास के क्षेत्र में लगातार कांबिंग जारी सारे क्षेत्राधिकार व थानाअध्यक्ष लगातार कांबिंग करते हुए , घायल बदमाश के दो गोली लगी उपचार हेतु तत्काल चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात लोकजीत सिंह स्वयं मौके पर मौजूद हैं। अभियुक्तों की तलाश हेतु जनपद के सभी नाकों/ बैरियरो पर सघन चेकिंग नाके बंदी की जा चुकी थी। सभी नाके चेकपोस्ट सील करते हुए सहारनपुर के बड़े बदमाश होने की सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी ने टीम को घेराबंदी में लगाया।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए यदि चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button