बदमाशों के हौसले बुलंद, एक अधिकारी से माँगी रंगदारी, मुक़दमा दर्ज
हरिद्वार: हरिद्वार में एक अधिकारी से दो लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी अदा न करने पर अधिकारी के इकलौते बेटे का अपहरण कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। डरे सहमे अधिकारी ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
भेल के निवासी कमल कुमार ने पुलिस को बताया है कि 25 मार्च को उनके आवास के बगीचे में एक पत्र पड़ा हुआ मिला था। पत्र को उन्होंने जब खोलकर देखा तो दंग रह गए। पत्र में उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी अदा न करने पर उनके इकलौते बेटे का अपहरण कर अनहोनी घटना को अंजाम देने की धमकी दी गई है। पत्र में भेल मध्य मार्ग पर बने मंदिर में रंगदारी की रकम अदा करने की बात लिखी हुई थी। अधिकारी ने बताया कि रंगदारी का पत्र मिलने के बाद से परिवार डरा सहमा हुआ है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अधिकारी की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।