कुमायूँ मंडलगढ़वाल मंडलशिक्षा जगत

नए सीएम ने शिक्षा मंत्री को बताई प्राथमिकता, शिक्षा की गुणवत्ता पर फ़ोकस ज़रूरी

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को तीरथ रावत कैबिनेट में भी शिक्षा विभाग समेत सभी पुराने विभागों की जिम्मेदारी मिली है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दोबारा से जिम्मेदारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताया है. इधर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि उनकी प्राथमिकता विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने कि रहेगी. अरविंद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विभाग मिलने के बाद उन्हें स्पष्ट रूप से संकेत दे दिए हैं कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को और भी बेहतर किया जाए, जिसके लिए बजट की कमी आड़े नहीं आएगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय के मान्यता की प्रक्रिया गतिमान है और 1 अप्रैल से विधिवत यह विद्यालय संचालित होना शुरू हो जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि उसके बाद से दूसरे फेज में आदर्श उत्कृष्ट विद्यालयों के यहां से निकलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैडर के सीनियर IPS गणपति को केंद्र में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button