पौड़ी में घटिया सड़क निर्माण, CM ने नापे दो अफसर
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।जहां एक और वह तेजी से विकास कार्य पर बल दे रहे हैं और वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसने के उनके प्रयास प्रारंभ हो चुके हैं. ऐसी ही एक पहल में मुख्यमंत्री ने दुगड्डा रतुआधाब मार्ग पर सड़क निर्माण में हुए घटिया गुणवत्ता वाले कार्यों को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण क्रांति खंड, दुगड्डा के जिम्मेदार अधिकारियों ( ऐ ई, जे ई ) को निलंबित कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया कि यदि किसी भी विभाग में कार्यों की गुणवत्ता को लेकर यदि समझौता हुआ तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर त्वरित रूप से शासकीय कार्यवाही की जाएगी. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अजीत सिंह सहायक अभियंता निर्माण खंड दुगड्डा ज़िला पौड़ी गढ़वाल और अनिल कुमार (अपर सहायक अभियंता) निर्माण खंड दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल को निलंबित किया गया है इसके साथ ही सीएम तीरथ ने मामले पर जांच बिठाई है.