उत्तराखंड में जारी हुई नई गाइडलाइन, अब बिना परमिशन के नहीं निकलेंगे धार्मिक जुलूस
देहरादून: बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक आयोजनों को लेकर अपनी सख्ती साफ कर दी थी। इसी राह पर चलते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी कड़ा रुख अपना लिया है। अब उत्तराखंड में बिना इजाजत के धार्मिक जुलूस, शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकेगी। ऐसा करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। इस बारे में सभी निर्देश डीएम और एसएसपी को दे दिए गए हैं।
गौरतलब है कि भारत में कई जगह बीते कुछ समय से धार्मिक समारोह की वजह से लड़ाई देखने को मिल रही है। हाल ही में हरिद्वार में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकले जुलूस में हंगामा हुआ तो वहीं रड़की के भगवानपुर में भी शोभायात्रा के दौरान हड़कंप मच गया था। ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार ने फैसला कर लिया है।
गृह विभाग ने मंगलवार को सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इन दिशा निर्देशों के अनुसार अब धार्मिक परिसरों से बाहर धार्मिक जुलूस समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। जिसमें आयोजन का स्थान, मार्ग, भाग लेने वालों की संख्या का विवरण तक बताना पड़ेगा। आपको याद दिला दें कि बीते दिन सीएम धामी ने कहा था कि उत्तराखंड शांत प्रदेश है और यहां की शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा।
गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों पर नजर डालें तो इसमें बाहर से आकर उत्तराखंड में रहने वाले अराजक तत्वों की पहचान को प्रमुखता से रखा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अराजक तत्वों की पहचान कर उन पर एक्शन लिया जाए। इसके साथ ही तनाव वाले क्षेत्रों में जुलूस और धार्मिक आयोजनों में अतिरिक्त बल की तैनाती की जाए। वहीं, संवेदनशील क्षेत्रों में तत्काल शांति समिति सक्रिय की जाएं। सोशल मीडिया पर होने वाली अफवाहों का खंडन किया जाए।