मुख्यमंत्री तीरथ की पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉज़िटिव
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद उनकी पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. CM के चिकित्सक डॉ NS बिष्ट ने हैल्थ बुलेटिन जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. सुखी खाँसी की शिकायत पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया है. जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में होम आईशूलेशन में रखा गया है. डॉ NS बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है वह जल्द आईसोलेशन पीरियड पूरा कर हम सबके बीच होंगे.
इस खबर को लेकर हरिद्वार में कुछ लोगों में हड़कंप मचा है ऐसा इसलिए क्योंकि आज ही मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि रावत हरिद्वार में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुई थी और इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद थे यही नहीं कई साधु संत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे थे. ऐसे में अब मुख्यमंत्री की पत्नी के संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यक्रम में मौजूद कई लोग अब संक्रमण के खतरे में है.