कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, राज्यपाल ने लगवाई वैक्सीन
देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य में राजधानी के दून मेडिकल कॉलेज पहुँचकर दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान में शामिल होते हुए पूरे परिवार का वैक्सीनेशन करवाया इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उन्हें आज वैक्सीन की पहली डोज लगी है और किसी तरीके की कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है. राज्यपाल प्रदेश की जनता से अपील की है कि हर एक व्यक्ति कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं.. उन्होंने कहा कि वैक्सीन जीवन देने वाली है किसी तरीके की कोई घबराहट परेशानी की आवश्यकता नहीं है बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि वह हम ठीक हो गए हैं उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को यह जरुर सोचना होगा कि वैक्सीन लग गई लग गई है तो किस तरीके का कोई खतरा नहीं है राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के ध्येय वाक्य को हर किसी को याद रखना है कि दवाई भी और कढ़ाई भी.