शहर में बढ़ता ट्रैफिक देख कप्तान से सर्किल ऑफिसर को दी ये ज़िम्मेदारी
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कों पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। ट्रैफिक की वजह से लोगों को अक्सर लंबे जाम में जूझना पड़ता है। वही वर्तमान में त्योहारी सीजन तथा स्कूल/ कॉलेजों के नियमित रूप से संचालित होने के दृष्टिगत स्कूल खुलने व बंद होने के समय मुख्य बाजारों व चौराहों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण यातायात का दबाव अधिक रहता है। जिसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा यातायात के सुगम संचालन हेतु निम्न क्षेत्राधिकारियों को यातायात व्यवस्था ड्यूटी हेतु तैनात किया गया है।
दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की ड्यूटी 12 बजे से 3 बजे तक राजपुर रोड, जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला की ड्यूटी 12 बजे से 3 बजे तक ई०सी० रोड,अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी की ड्यूटी 12 बजे से 3 बजे तक सहस्त्रधारा लगाई गई है ।
देहरादून में@सर्किल अफ़सरों को नई ज़िम्मेदारी pic.twitter.com/CJ1hA1phzZ
— Daily Uttarakhand (@DailyUKN) April 14, 2022