उत्तराखंड में हत्या से फिर सनसनी, मासूम सामने कर दी मां की गला रेतकर हत्या
देहरादून: देहरादून में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने या है। यहां के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पति ने पैसों को लेकर हुए विवाद में पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी अपनी छह साल की बेटी और 10 माह के बेटे को खून से लथपथ लाश के पास ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस से मिली अनुसार ग्राम भूलन छपरा कुशीनगर यूपी निवासी सौरभ डिफेंस कॉलोनी के पास गोरखपुर में किराए के मकान में रह रहा था उसके साथ उसकी पत्नी स्वाति छह साल की बेटी और 10 माह का बेटा है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की कुछ दिनों पहले नौकरी चली गई थी। काम नहीं मिलने के कारण घर में पैसे की किल्लत रहने लगी थी और इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था शनिवार रात को पति पत्नी के बीच रुपए को लेकर विवाद हुआ। इसी आक्रोश में आकर उसने पत्नी का गला रेत डाला। वहीं इसकी जानकारी आरोपी की बेटी ने फोन करके अपने नाना को दी जिसके बाद नाना ने देहरादून में अपने किसी परिचित को फोन कर मामले की जानकारी दी और परिचित ने घटना स्थल पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।
देहरादून में उनके रिश्तेदारों ने उसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।