उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, पिता ने की मासूम बेटे की हत्या
रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने साढ़े तीन साल के मासूम की बीमारी से तंग आकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
जिसके बाद उसे पैतृक पैतृक गांव उत्तरप्रदेश के बरेली जनपद के डकिया थाना बहेडी के पास बहने वाली नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया, यही नही हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलभट्टा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पुलिस ने ढकिया से बच्चे का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने बताया की उसका बेटा सवान मलिक बचपन से हिमोफिलिया बीमारी से ग्रसित था। बेटे शाबान की बीमारी से तंग आकर तारिक ने उसकी हत्या करने का मन बना लिया, वह सवान को मंगलवार सुबह वह बाइक पर लेकर घर से निकला और अपने पैतृक गांव ढकिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में ले जाकर उसकी उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और और शव को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने बच्चे के पिता तारिक मलिक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या करना कबूल किया। जिसके बाद आरोपी पिता की निशानदेही पर मासूम बच्चे का शव बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।