हरिद्वार में राज्य कर विभाग की छापेमारी, 20 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र के आर्य नगर चौक के पास बने गैलेक्सी इंटरप्राइजेज के गोदाम पर शनिवार की सुबह छापेमारी करते हुए अधिकारियों ने दिलबाग गुटखे के 80 कट्टे जब्त कर लिए हैं।
जॉइंट कमिश्नर सुनीता पांडे के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। फर्म का मालिक मौके पर माल से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सका। व्यापारी लंबे समय से जीएसटी चोरी कर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहा था।
डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा ने बताया कि माल जब्त करने के बाद असेसमेंट किया जा रहा है। नियमानुसार टैक्स और पेनल्टी लगाई जाएगी। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर विनोद कुमार आर्य, राज्य कर अधिकारी अविनाश झा, नितिन कुमार, हरिकृष्ण खुगशाल और मनोज जोशी मौजूद रहे।