Jio टावर लगाने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का STF ने किया भंडाफोड़
देहरादून: वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा घर में रिलायन्स जिओ टॉवर लगाने के नाम पर आम जनता से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर लाभ कमाने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता अतर सिंह पुत्र स्व0 जटी सिंह निवासी देहरादून के साथ अज्ञात अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता को घर पर रिलायन्स जीओ का टॉवर लगाने की स्कीम बताकर लाभ कमाने का लालच देकर शिकायतकर्ता से 14,00,000/- रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर शिकायत दर्ज की गई।
साइबर पुलिस टीम द्वारा खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 01 अभियुक्त मनीष कुमार दास पुत्र माधव कृष्ण दास 31 वर्ष वर्तमान पता रोहरा लेजेंड फ्लैट 4सी चौथी मंजिल गौरंगा नगर न्यू टाउन कोलकाता (पश्चिम बंगाल) को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया व अन्य अभियुक्त दूध कुमार हलदर पुत्र अमरेन्द्र हलदर निवासी ग्राम आटापारा पोस्ट धोपाहाट कृष्णपुर थाना मन्दिर बाजार जिला सुन्दरवन कोलकत्ता पश्चिम बंगाल उम्र 38 वर्ष व पूजा चक्रवर्ती पुत्री सजल चक्रवर्ती निवासी म0नं0 5ए तरुलिया 1 लेन पोस्ट ऑफिस कृष्णापुर थाना न्यू टाउन कोलकत्ता पश्चिम बंगाव उम्र 26 वर्ष को घटना में संलिप्तता के आधार पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 41(क) का नोटिस तामील कराया गया है। जिनसे घटना में संलिप्तता के सम्बन्ध में पूछताछ की जानी शेष है। गिरफ्तार अभियुक्त एवं नोटिस दिए गए व्यक्तिओं के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र प्रेषित किया जायेगा।