चंद दिनों में बदल गई उत्तरकाशी के इस लाइब्रेरी की तस्वीर
इन दिनों Kindle के जरिये E बुक्स पढ़ने का लोगों को बहुत शौक है. भागम भाग की दुनिया में लोग अब पढ़ने के लिए इत्मिनान नहीं बल्कि समय चाहते हैं. इसलिए अब E बुक्स ने पुस्तकालय जाने के वो रास्ते भी बंद कर दिए हैं. लाइब्रेरी में बैठकर किताब पढ़ने का अपना अलग मजा है हालांकि कई शहरों में अब लाइब्रेरी पुराने खंडहर और जर्जर इमारतों में नजर आती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पाठकों के बारे में सोचते हैं. उत्तरकाशी जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की राजकीय जिला पुस्तकालय की हालत देखी तो उसको एक नए लुक में तैयार करने की इच्छा जागी.
जिसके बाद उत्तरकाशी जनपद के युवा कलाकार पेंटर मुकुल बडोनी को पुस्तकालय को नए लुक में तैयार करने का काम दिया गया . युवा पेंटर मुकुल बडोनी ने पुस्तकालय को तैयार करने में दिन-रात की मेहनत की और अब देखिए उत्तरकाशी का राजकीय जिला पुस्तकालय एक नए रंग और कलेवर में नजर आ रहा है. पाठको को जहां सुकून भी मिलेगा और नए रंग रूप में तैयार राजकीय जिला पुस्तकालय अब जर्जर नहीं बल्कि शानदार नजर आ रहा है.
वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र डसीला के वाल से