उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा…गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, मौत
हल्द्वानी: हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को एक गर्भवती महिला को उसके पड़ोसियों ने तीसरी मंजिल से धक्का देकर गिरा दिया। महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बदायूं निवासी कुलदीप 21 साल पत्नी मंजू देवी व तीन साल की बेटी के साथ उत्तर उजाला बनभूलपुरा में किराये पर रहता है । बताया जा रहा है कि कुलदीप की पड़ोस में रहने वाली भगवान दई ने मंगलवार शाम को कुलदीप को उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी से किसी अन्य व्यक्ति से मिलने की बात बताई थी कहा कि इससे पहले भी युवक उसकी गैरमौजूदगी में घर आ चुका है।
जिस बात से बिफरे कुलदीप अपनी ससुराल पहुंचा और अपनी सास,ससुर और साले को शाम को घर लेकर आया इसी बीच मंजू और भगवान दई के बीच कहासुनी हो गई गयी विवाद इतना बढ़ा कि भगवान दई ,उसका पति आशा राम और बेटे अमित और सुमित ने मिलकर 5 माह की गर्भवती महिला मंजू को छत से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरते ही मंजू की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने बताया है कि चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।