पुलिस अपराध
उत्तराखंड: बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नैनीताल: उत्तराखंड में आत्महत्याओं का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से सामने आया है। नैनीताल में बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय कृष्णा नैनीताल के डीएसबी कैंपस से बीकॉम तृतीय की पढ़ाई कर रहा था। कृष्णा घर में अकेले ही रहता था। बताया गया कि उसकी बहनों ने जब उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया।पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद उसकी बहनों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाद कमरे में कृष्णा का शव रस्सी के सहारे छत से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।