राजनीति
उत्तराखंड: बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी संपर्क में…!
देहरादून: मतगणना 10 मार्च का दिन ज्यों ज्यों करीब आ रहा है, सरकार बनाने के लिए दलबदल-तोड़फोड़ की चर्चाएं भी तेज हो गई। भाजपा नेताओं की उत्तराखंड में सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस भी संभावित राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार होने लगी है।
वहीं भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के उनके संपर्क में होने का दावा किया है। उनके इस बयान से सियासी पारा बढ़ गया है। सियासी गलियारों में महेंद्र भट्ट के बयान से हलचल मच गई है। हालांकि, अब तक इस पर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन, राजनीति गर्मा गई है।