देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी के 66 सीट के परिणाम में से 46 पर विजय हासिल की है। जबकि कांग्रेस को 17 पर जीत मिली है और दो सीट पर बढ़त है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान उत्तराखंड आएंगे। जी हां, बीजेपी आलाकमान ने दोनों को उत्तराखंड में पर्यवेक्षक राज्य में कौन सीएम बनेगा इसको लेकर पार्टी आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।
वही मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर विधायकों में से सतपाल महाराज और धन सिंह के नामों की भी चर्चा है। वहीं अगर विधायकों से जुदा यदि पार्टी बाहर से मुख्यमंत्री के चेहरा तलाशती है तो उसके लिए तीन प्रमुख नामों की चर्चा शुरू हो गई है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के नाम लिए जा रहे हैं।