पुलिस अपराध
उत्तराखंड : दिनदहाड़े खूनी संघर्ष, युवक पर धारदार हथियारों से हमला
रुड़की: रुड़की में दिनदहाड़े खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां बीएसएम तिराहे पर खूनी संघर्ष में एक युवक घायल हो गया। युवक पर तीन युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है।
घायल युवक काठी रोल बनाने का काम करता है। पास में ही उसकी दुकान है। वो दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान तीन युवक आए और उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमला करने के बाद तीनों फरार हो गए। घायल युवक को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया।