उत्तराखंड: चेन स्नैचरों को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक ही दिन में 6 जगह लूट की वारदात को दिया था अंजाम
देहरादून: देहरादून में एक ही दिन में छह जगहों पर चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले चेन लुटेरों को यूपी की शामली पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस देहरादून से ही एक बदमाश को गिरफ्तार करके ले गई।
दरअसल देहरादून में 28 अप्रैल को 6 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लुटेरों ने चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था। चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद देहरादून पुलिस जहां हाथ मलते रह गई वहीं यूपी की शामली पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर देहरादून पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनमें जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी सहसपुर देहरादून, सोनू पुत्र बुध सिंह निवासी ग्राम अहमदगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली, कन्हैया पुत्र राजकुमार निवासी झिंझाना शामली और बिल्लू पुत्र दरियाव निवासी ग्राम खानपुर जाटान थाना झिंझाना शामली को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 28 अप्रैल को चैन लूट की 6 वारदातों कौन अंजाम देने का मुकदमा दर्ज है।