उत्तराखंड: CM धामी और निशंक ने संभाला मोर्चा, दो निर्दलीय प्रत्याशियों के मिलने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर
देहरादून: विधानसभा चुनाव में भाजपा बेशक पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर रही है, लेकिन अंदरखाने उसकी जोड़-तोड़ से सरकार बनाने की भी तैयारी चल रही है। सियासी हलकों में यह चर्चा खासी गर्म है कि जिताऊ माने जाने वाले दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। एक निर्दलीय प्रत्याशी ने मुलाकात की पुष्टि भी की है।
कांग्रेस के बागी संजय डोभाल से सीएम धामी और पूर्व सीएम निशंक से मुलाकात हो चुकी है। माना जा रहा है कि अब भाजपा बहुमत से दूर रह जाती है और संजय डोभाल चुनाव जीतते हैं, तो वो भाजपा को अपना समर्थन देंगे। जोड़-तोड़ की राजनीति में माहिर माने जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी देहरादून में डेरा जमा लिया है। उनके देहरादून पहुंचने के बाद से कांग्रेस के भीतर खासी खलबली है।
एक और निर्दलीय प्रत्याशी की भी सीएम धामी और डॉ. निशंक से मुलाकात की चर्चा है। एक क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी भी भाजपा के केंद्रीय और प्रांतीय नेताओं के संपर्क में बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा सरकार बनाने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती। 2012 में भाजपा को 31 और कांग्रेस को 32 सीटें मिली थी, लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जोड़-तोड़ से सरकार बनाने का विकल्प छोड़ दिया था।