उत्तराखंड: यहां महिला ने बच्चे को पीठ में बांध खुद को लगा ली फांसी, मौत
चमोली: चमोली जिले के नंदानगर घाट तहसील से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सरपाणी गांव की एक विवाहिता ने अपने 14 माह के बच्चे के साथ समीप के ही उस्तोली गांव के जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतका अनीशा पत्नी सुखबीर लाल की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है ।
घटना मंगलवार को देर शाम की बताई जा रही है।नंदानगर तहसील के तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि सरपाणी गांव के कुलवीर सिंह की 20 वर्षीय पत्नी अनीशा देवी का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला है, साथ ही उसका 14 माह का बच्चा भी चुन्नी के सहारे पीठ पर बंधा है, बच्चा भी मृत है, मृतका का मायका बांजबगड़ गांव में है, घटना की जांच की जा रही है । मृतका के परिजनों के अनुसार जब देर सायं तक अनीशा घर नहीं लौटी तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गांव के ही पास जंगल की तरफ खोजबीन की। थोड़ी दूर जाकर अनीशा का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की पीठ पर उसका 14 माह का मासूम बच्चा भी मृत मिला।