उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मौके पर मिला सुसाइड नोट

रूड़की: कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में जहरीला पदार्थ खाने के बाद एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतका ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल पक्ष के लोगों को ठहराया है। वहीं, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतूबपुर गांव निवासी मोमिना पुत्री सलीम की शादी साल 2007 में कलियर के महमूदपुर गांव निवासी इरफान पुत्र रिफाकत के साथ हुई थी। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। सोमवार की रात मोमिना की मौत जहरीला पदार्थ के सेवन से हो गई। मामले की सूचना पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को दी महिला के मायके वालों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मृतका के भाई का आरोप है कि मोमिना को लम्बे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने कई बार ससुराल पक्ष की मांग पूरी भी की। भाई ने बताया कि मोमिना का पति पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहा है और उसके जेठ और जेठानी उसका उत्पीड़न कर रहे थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।