पुलिस अपराध
उत्तराखंड: खाई में गिरी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, मची चीख-पुकार
हरिद्वार: हरिद्वार से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक रोडवेज बस खाई में जा गिरी। हादसे में छह यात्री घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद डिपो की एक बस नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आ रही थी।तभी तिरछे पुल के पास क्रेन को ओवरटेक करने के दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में पलट गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक व कंडक्टर फरार हो गए।