उत्तराखंड: यहां झील में युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
नैनीताल: नैनी झील में मंगलवार सुबह युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला। युवक की शिनाख्त राजस्थान भरतपुर निवासी संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह तल्लीताल डांठ के समीप कुछ लोगों ने झील में एक शव देखा। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक के पास से प्राप्त मोबाइल के सिम के आधार पर पता चला कि युवक राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है और उसका नाम संजय है। मृतक व्यक्ति घर से भागकर नैनीताल आया था। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गयी है , वहीँ मृतक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।