पुलिस अपराध

उत्तराखंड STF को मिली सफलता, माता वैष्णो देवी के लिए फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: जहाँ एक तरह से साइबर पुलिस प्रतिदिन लोगों का पैसा वापस करा रही है। वहीं भारत के अलग-अलग कोने में साइबर अपराधी की धरपकड़ करती हुई STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड द्वारा माँ वैष्णों देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर 9 लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह को बिहार से किया गिरफ्तार किया गया है।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।

इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता निपुण शारदा निवासी इन्द्ररोड डालनवाला जनपद देहरादून के साथ अज्ञात अभियुक्तो द्वारा माँ वैष्णो देवी हैलीपैड सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com बनाकर शिकायतकर्ता से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर ऑनलाईन हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 9,00,000/- रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा को Phone Pay व Paytm हेतु जो Mobile No दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि जो सिटी यूनियन बैक आँफ इण्डिया व बैंक ऑफ बड़ोदा के खाते में प्राप्त की गयी थी। खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 02 अभियुक्तों अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन व रवि कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त एक दर्जन (12) मोबाईल फोन 18 एटीएम कार्ड व विभिन्न कम्पनियों के सिम बरामद किये गये।

गौरतलब है कि साईबर थाने द्वारा अभी तक अपराध में प्रयोग हो रहे एक दर्जन (12) मोबाईल फोन बर्बाद किये हैं जो यह दर्शाता है कि अपराधी भारत के कई राज्यों में अपराध कर रहें होंगे। जिसे विवेचना में गहनता से देखा जायेगा और अन्य राज्य पुलिस से जानकारी साझा कर देश के बड़े साइबर गिरोह जो पर्यटन की फर्जी वेबसाईट बनाके देशभर के लोगों को ठग रहें हैं उन सभी के हौसलों को पस्त करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button