उत्तराखंड: सोशल मीडिया में धामी को CM बनाने को लेकर लगातार उठ रही है मांग…
देहरादून: राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही अपनी सीट खटीमा से चुनाव हार गए हों लेकिन अधिकतर जनता अब भी उन्हें अपना अगला मुख्यमंत्री देखना चाहती है. धामी को सीएम बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर We Want Dhami Back लगातार आवाजें बुलंद होती जा रही हैं. शीर्ष नेतृत्व ने धामी पर विश्वास जताते हुए उन्हें अंतिम समय पर जब बीजेपी की हालत बहुत ख़राब हो चुके थे तब उन्हें कमान सौंपी थी. तब राज्य में चुनाव भी धामी के चेहरे पर ही लड़ा था. और धामी शीर्ष नेतृत्व के इस विश्वाश पर खरा भी उतरे और इतना ही नहीं 47 सीटों के साथ राज्य में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने में भी कामयाब रहे । जनता का धामी के प्रति रुझान देखते हुए अब कई विधायकों ने भी समर्थन देना शुरू कर दिया है.
गंगोलीहाट विधायक ने कहा, धामी को मिले मौका
पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की बागडोर सौंपे जाने को लेकर गंगोलीहाट के नवनिर्वाचित विधायक फकीर राम ने अपना समर्थन दिया है। बेरीनाग पहुंचे विधायक फकीर राम ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है। ऐसे में उन्हें ही प्रदेश की बागडोर सौंपी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने छह माह के अल्पकाल में महत्वपूर्ण कार्य किए। कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा, जिससे चुनावों में पार्टी को बड़ी सफलता हासिल हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बनाया जाना चाहिए।
कैलाश गहतोड़ी भी कर चुके हैं पेशकश
चम्पावत सीट से दूसरी बार चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें सीएम बनाए, वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह धामी के नेतृत्व का ही कमाल है कि भाजपा लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है।
इसके साथ साथ भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा , रुड़की से विधायक प्रदीप बत्रा , कपकोट से विधायक सुरेश गढ़िया , खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है।